Monday, 23 September 2013

बांस से कलात्मकता का प्रशिक्षण शिविर



संस्कार भारती इंदौर और श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद द्वारा बांस से कलाकृति बनाने के प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है.इस शिविर में डिंडोरी के कलाकार श्री संतोष मार्को और श्रीमती सोनू मार्को बांस से विभिन्न कलाकृतियां बनाना सिखाएंगे. शिविर सुबह ११ बजे से २ बजे तक अभिनव कला समाज गांधी हाल और शाम ४ से ६ बजे तक नारायण मंडपम लोकमान्य नगर में लगाया जाएगा.

Wednesday, 21 August 2013

समाचार पत्रों में वैदिक गणित कार्यशाला

नईदुनिया,इंदौर 22-08-2013



इंदौर समाचार 25-08-2013




प्रबंधकीय क्षमताओं को भी निखारता है वेदिक गणित

           वेदिक गणित  बड़ी गणनाओं को तो आसान बनाता ही है मगर इसके साथ-साथ ये प्रबंधकों और टेक्नोक्रेट्स की क्षमताओं को भी निखारता है, उन्हें सही निर्णय लेने में सहायक होता है.ये बात वेदिक गणित के विशेषज्ञ श्री संजय जी अग्रवाल ने मेडिकेप इंस्टीट्यूट में मेनेजमेंट के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित कार्यशाला में कही. कार्याशाला का आयोजन श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद और इंस्टीट्यूट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.


एमबीए स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि वेदिक गणित का अभ्यास मस्तिष्क की छुपी हुई योग्यताओं को जागृत करता है.इसके माध्यम से परिस्थितियों का आकलन करने की क्षमता बढती है और निर्णायक शक्ति का विकास होता है.आपने कहा कि श्रेष्ठ  टेक्नोक्रेट और मैनेजर्स वो होते है जो सिचूएशन को एनालाइज कर विभिन्न विकल्पों का आकलन कर फिर उनमें से श्रेष्ठ का चयन करते है. वेदिक गणित इसी क्षमता को बढ़ावा देता है. कार्यशाला को वेदिक गणित के एक अन्य विद्वान श्री रूंगटा ने भी संबोधित किया. आपने मेनेजमेंट स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया.




Thursday, 15 August 2013

समाचार पत्रों में वित्तीय साक्षरता शिविर

इंदौर में हुआ मध्यप्रदेश का पहला फायनेंशियल लिट्रेसी केम्प

परिषद की पहल पर दस साल के सैकड़ों स्कूली बच्चो के एटीएम खाते खुले 

यदि मेरा एक दोस्त अपनी पिगी बैंक (गुल्लक) में पचास रुपये रखता है और मै किसी बैंक में एकाउंट खोलकर उसमें पचास रुपये जमा करता हूँ तो साल भर बाद मेरे एकाउंट मे पचपन रुपये हो जाएंगे जबकि मेरे दोस्त की गुल्लक में पचास रुपये ही रहेंगे. ये बात स्कूल स्टुडेंट्स के लिए आयोजित मध्यप्रदेश के पहले फायनेंशियल लिट्रेसी केम्प (वित्तीय साक्षरता शिविर) में इंदौर के विद्यासागर स्कूल के 6th के एक स्टूडेंट ने कही.
इस वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद ने किया था.विद्यासागर स्कूल में हुए इस शिविर 6th और इसके आगे की क्लास के सैकड़ों बच्चों ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया. इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने का ये उनका पहला अवसर था.शिविर में वित्तीय विशेषज्ञ के रूप में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बिचोली शाखा की प्रबंधक श्रीमती चेतना शुक्ला पाण्डेय, बैंक के जोनल ऑफिस के प्रबंधक श्री मुनीष सती और विद्यासागर स्कूल के प्राचार्य  श्री एस.के.जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे.
श्रीमती शुक्ला और श्री सती ने बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को फायनेंशियल लिट्रेसी के मंत्र समझाए. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक बच्चों में वित्तीय समझ विकसित करने के लिए प्रयास कर रहा है. कार्यक्रम को इंदौर के वरिष्ठ टीवी पत्रकार और परिषद के सदस्य श्री सुबोध खंडेलवाल ने भी संबोधित किया. बच्चों में वित्तीय साक्षरता का विकास परिवार,समाज और देश के लिए आवश्यक है.बच्चों ने वित्तीय विशेषज्ञों की बातों को खूब गौर से सुना, उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए और अपने प्रश्न भी उनके सामने रखे. इस कार्यक्रम में विद्यासागर स्कूल के उपप्राचार्य महोदय तथा अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे. प्राचार्य श्री श्री एस.के.जोशी ने इस अनूठे शिविर के आयोजन के लिए श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद की सराहना की. 


परिषद के श्री देव राय और अरविन्द ओझा ने कहा कि भविष्य में परिषद मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में इस तरह के शिविर आयोजित करने का प्रयास करेगा. केम्प में स्कूल के लगभग दो सौ बच्चों के ए.टी.एम खाते खोले गए.
 

Friday, 26 April 2013

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन दि. २५ अप्रैल, इंदौर

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन
       महिलाओं और युवतियों को अपने भीतर आत्मविश्वास जगाना होगा –श्री कैलाश विजयवर्गीय

श्री  देवी अहिल्या युवा विकास परिषद द्वारा २५ अप्रैल को संस्था के कार्यालय पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया.पिछले कुछ समय से प्रदेश और देश के विभिन्न स्थानों पर दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढौतरी हो रही है. इसके चलते समाज में खासकर छात्राओं और युवतियों में असुरक्षा का भाव घर करने लगा है. ऐसी स्थिति में युवतियों के आत्मविश्वास को बढाने के उद्देश्य से संस्था ने इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सम्मेलन में पचास से भी ज़्यादा छात्राओं ने भाग लिया.दो सत्रों में हुए इस सम्मेलन में  पहले सत्र में उन्हें विपरीत परिस्थिति में धेर्य और बुद्धिमता बनाये रखते हुए दुष्टों से निपटने के व्यावहारिक तरीके बताए गए. जबकि दूसरे सत्र में आत्मरक्षा के लिए मोबाइल सहित आधुनिक साधनों के उपयोगी तरीकों की जानकारी दी गई.पहले सत्र का संचालन योग विशेषज्ञ श्री गौड़ और कराते प्रशिक्षक श्री लकी ने किया जबकि दूसरे सत्र का संचालन आई टी और एड्रायड विशेषज्ञ सुश्री नीलू जीनवाल और मुर्तजा मालिक ने किया.
सम्मेलन के समापन सत्र में मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष रूप से उपस्थित हुए. छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप में साहस भी है और शक्ति भी बस ज़रूरत है अपने भीतर छिपे आत्मविश्वास को जगाने की. आप अपने आप पर विश्वास रखिये रखे. समाज में बढ़ रहे आसुरी तत्वों से निपटने के लिए आप सबको आधुनिक साधनों का उपयोग तो करना ही चाहिए मगर उससे भी ज़्यादा ज़रुरी है कि आप अपने भीतर छिपी दुर्गा के समान शक्ति को जगाए.आत्मबल से बेहतर कोई साधन या हथियार नहीं है.
 श्री विजयवर्गीय ने कहा कि टीवी और फिल्मों के बढ़ाते प्रभाव के चलते हमारे समाज में अशालीन घटनाएं बढ़ रही है इनका हल समाज और सरकार को मिलकर खोजना होगा.श्री विजयवर्गीय ने इस सम्मेलन के आयोजन के लिए श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्यों ने इस तरह का सत्र आयोजित कर समाज कों एक नया रास्ता दिखाया है. वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीजी को इस सम्मेलन की जानकारी देंगे और उनसे ये आग्रह करेंगे कि इस तरह के सम्मेलन मध्यप्रदेश के हर जिले में किये जाए. प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत संस्था के श्री मनीष और सुश्री एकता शर्मा ने किया.