वेदिक गणित बड़ी गणनाओं को तो आसान बनाता ही है मगर इसके साथ-साथ ये प्रबंधकों और टेक्नोक्रेट्स की क्षमताओं को भी निखारता है, उन्हें सही निर्णय लेने में सहायक होता है.ये बात वेदिक गणित के विशेषज्ञ श्री संजय जी अग्रवाल ने मेडिकेप इंस्टीट्यूट में मेनेजमेंट के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित कार्यशाला में कही. कार्याशाला का आयोजन श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद और इंस्टीट्यूट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.
एमबीए
स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि वेदिक गणित का अभ्यास
मस्तिष्क की छुपी हुई योग्यताओं को जागृत करता है.इसके माध्यम से परिस्थितियों का आकलन करने की
क्षमता बढती है और निर्णायक शक्ति का विकास होता है.आपने कहा कि श्रेष्ठ
टेक्नोक्रेट और मैनेजर्स वो होते
है जो सिचूएशन को एनालाइज कर विभिन्न विकल्पों का आकलन कर
फिर उनमें से श्रेष्ठ का चयन
करते है. वेदिक गणित इसी क्षमता को बढ़ावा देता है. कार्यशाला को वेदिक गणित के एक
अन्य विद्वान
श्री रूंगटा ने भी संबोधित किया. आपने मेनेजमेंट स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब
देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया.
No comments:
Post a Comment