पुल पर आर्ट गैलरी


श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद के एक विभाग सराहना ने वर्ष २००२ में अपने तरह की एक अनूठी ग्रेफिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया था.ये पूरे भारत में अपने तरह का पहला रचनात्मक आयोजन था. इंदौर के शास्त्री ओवर की दीवारे हमेशा राजनैतिक नारों से रंगी रहती थी. परिषद ने इंदौर नगर निगम के साथ मिलकर इन दीवारों पर बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की.

ये पहला मौक़ा था जब भारत में किसी पुल की दीवारों को केनवास बनाकर उन पर पेंटिंग की गयी थी. पुल की दीवार को इंदौर के पचास स्कूल के आठ सौ से ज़्यादा बच्चों ने एक आर्ट गैलरी में बदल दिया.मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने भी इसकी भरपूर सराहना की. अखबारों की नज़र से देखिये  इस अनूठे आयोजन को. 
नईदुनिया ,१३ अप्रैल २००२  


 फ्रीप्रेस १४ अप्रैल२००२

दैनिक भास्कर १४ अप्रैल २००२




चौथा संसार १४ अप्रैल २००२

इंदौर समाचार १४ अप्रैल २००२ 


No comments:

Post a Comment