Monday, 23 September 2013

बांस से कलात्मकता का प्रशिक्षण शिविर



संस्कार भारती इंदौर और श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद द्वारा बांस से कलाकृति बनाने के प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है.इस शिविर में डिंडोरी के कलाकार श्री संतोष मार्को और श्रीमती सोनू मार्को बांस से विभिन्न कलाकृतियां बनाना सिखाएंगे. शिविर सुबह ११ बजे से २ बजे तक अभिनव कला समाज गांधी हाल और शाम ४ से ६ बजे तक नारायण मंडपम लोकमान्य नगर में लगाया जाएगा.

No comments:

Post a Comment