महिला सशक्तिकरण सम्मेलन
महिलाओं और युवतियों को
अपने भीतर आत्मविश्वास जगाना होगा –श्री कैलाश विजयवर्गीय
श्री देवी अहिल्या युवा विकास परिषद द्वारा २५ अप्रैल को संस्था के कार्यालय पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया.पिछले कुछ समय से प्रदेश और देश के विभिन्न स्थानों पर दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढौतरी हो रही है. इसके चलते समाज में खासकर छात्राओं और युवतियों में असुरक्षा का भाव घर करने लगा है. ऐसी स्थिति में युवतियों के आत्मविश्वास को बढाने के उद्देश्य से संस्था ने इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सम्मेलन में पचास से भी ज़्यादा छात्राओं ने भाग लिया.दो सत्रों में हुए इस सम्मेलन में पहले
सत्र में उन्हें विपरीत परिस्थिति में धेर्य और बुद्धिमता बनाये रखते हुए
दुष्टों से निपटने के व्यावहारिक तरीके बताए गए. जबकि दूसरे सत्र में
आत्मरक्षा के लिए मोबाइल सहित आधुनिक साधनों के उपयोगी तरीकों
की जानकारी दी गई.पहले सत्र का संचालन योग विशेषज्ञ श्री गौड़ और कराते
प्रशिक्षक
श्री लकी ने किया जबकि दूसरे सत्र का संचालन आई टी और एड्रायड विशेषज्ञ
सुश्री
नीलू जीनवाल और मुर्तजा मालिक ने किया.
सम्मेलन के समापन सत्र में मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष रूप से उपस्थित हुए. छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप में साहस भी है और शक्ति भी बस ज़रूरत है अपने भीतर छिपे
आत्मविश्वास को जगाने की. आप अपने आप पर विश्वास रखिये रखे. समाज में बढ़ रहे आसुरी
तत्वों से निपटने के लिए आप सबको आधुनिक साधनों का उपयोग तो करना ही चाहिए मगर
उससे भी ज़्यादा ज़रुरी है कि आप अपने भीतर छिपी दुर्गा के समान शक्ति को जगाए.आत्मबल
से बेहतर कोई साधन या हथियार नहीं है.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि टीवी और फिल्मों
के बढ़ाते प्रभाव के चलते हमारे समाज में अशालीन घटनाएं बढ़ रही है इनका हल समाज और
सरकार को मिलकर खोजना होगा.श्री विजयवर्गीय ने इस सम्मेलन के आयोजन के लिए श्री
देवी अहिल्या युवा विकास परिषद की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि परिषद के
सदस्यों ने इस तरह का सत्र आयोजित कर समाज कों एक नया रास्ता दिखाया है. वे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीजी को इस सम्मेलन की जानकारी देंगे और उनसे ये आग्रह
करेंगे कि इस तरह के सम्मेलन मध्यप्रदेश के हर जिले में किये जाए. प्रारम्भ में
अतिथियों का स्वागत संस्था के श्री मनीष और सुश्री एकता शर्मा ने किया.